शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसक्स 500 अंक लुढ़का

मुंबई। बजट के दिन से भारतीय शेयर बाजार में शुरू हुई गिरावट का दौरा अब भी जारी रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 500 अंक टूटकर 35000 के स्तर पर कारोबार करता दिखा वहीं निफ्टी 150 अंको की गिरावट के साथ 10610 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
बजट के बाद शुरु हुई मुनाफावसूली को आज ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट ने बल दिया। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स में 2.55 फीसद और स्मॉलकैप में 2.28 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 2.43 फीसद की भारी गिरावट के साथ 22709 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 3455 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.72 फीसद की कमजोरी के साथ 32041 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.46 फीसद की कमजोरी के साथ 2488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 2.54 फीसद की गिरावट के साथ 25520 के स्तर पर, एसएंडपी500 2.12 फीसद की कमजोरी के साथ 2762 के स्तर पर और नैस्डैक 1.96 फीसद की कमजोरी के साथ 7240 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।