शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, वॉल स्ट्रीट भी 1600 अंक नीचे

मुंबई। बजट के दिन से शेयर बाजार में शुरू हुई गिरावट मंगलवार को भी जारी रही। पिछले 5 दिनों में 1000 अंकों से ज्यादा गिर चुका बाजार मंगलवार को सबसे बड़ी गिरावट के साथ लगभग 1100 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी में भी 380 अंकों की गिरावट नजर आई है।

वैश्विक बाजारों में बड़ी गिरावट का असर भारतीय शेयर मार्केट पर भी नजर आया और खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 870 अंकों की गिरावट के साथ 33883 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 261 अंकों की गिरावट के साथ 10405 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

विदेशी बाजारों में हाहाकार, अमेरिकी शेयर बाजार में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट

वैश्विक बाजार में भारी गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 5.37 फीसद की कमजोरी के साथ 21464 के स्तर पर, चीन का शांघाई 2.15 फीसद की कमजोरी के साथ 3412 के स्तर पर, हैंगसैंग 4.72 फीसद की कमजोरी के साथ 30715 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 3.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी तेज गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1175 अंक की कमजोरी के साथ 24345 के स्तर पर, एसएंडपी500 113 अंक की कमजोरी के साथ 2648 के स्तर पर और नैस्डैक 56 अंक की कमजोरी के साथ 6967 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (3.22 फीसद), ऑटो (3.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (3.16 फीसद), एफएमसीजी (2.22 फीसद), आईटी (2.15 फीसद), मेटल (3.31 फीसद), फार्मा (2.61 फीसद) और रियल्टी (4.56 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

टाटा मोटर्स 10 फीसद तक टूटा

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी के सभी शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स (7.66 फीसद), वेदांता लिमिटेड (5.15 फीसद), एक्सिस बैंक (4.69 फीसद), यूपीएल (4.61 फीसद) और एलटी (4.52 फीसद) के शेयर्स में है।