सीने पर राष्ट्र निर्माता लिख खास ड्रेस कोड में दिखेंगे सरकारी शिक्षक

भोपाल। अजब एमपी के शिक्षा विभाग ने गजब फरमान जारी किया है। जिसके लागू होने के बाद सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों को यूनिफॉर्म पहनना होगा, साथ ही अपने सीने पर राष्ट्र निर्माता नाम की प्लेट भी लगाना होगा। आदेश के मुताबिक महिला शिक्षकों मैरून और पुरूष शिक्षक नेवी ब्लू रंग की जैकेट में नजर आयेंगे।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि शिक्षक अपने सीने पर राष्ट्र निर्माता लिखें, इसके लिए एक जैकेट डिजाइन कराया जा रहा है, जो शिक्षकों को आम लोगों से अलग करेगा, हालांकि सरकार के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकारी स्कूलों को सरस्वती शिशु मंदिर बनाने की तैयारी है। इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।