पाक के लिए चुनौती बनी सईद की प्रतिबंधित चैरिटी

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित करने के बाद अब संगठन से जुड़ी संपत्‍ति जब्‍त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पाकिस्‍तान ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इनसाइनेट फाउंडेशन में होने वाले दान पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तान में हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा और फलाह-ए-इनसाइनेट फाउंडेशन से जुड़े तैराकी अकादमी, ट्रक का एक बेड़ा, स्‍कूल-अस्‍पताल और एंबुलेंस सेवाओं को अपने कब्‍जे में ले लिया है. पाकिस्‍तान की ओर से अभी तक यह साफ नहीं हो सका है इन योजनाओं का क्‍या होगा. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान सरकार इसे अपने कब्‍जे में लेकर चला सकता है.