PNB घोटाला: नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द, मेहुल चोकसी ने कर्मचारियों से कहा- नहीं दे पाएंगे सैलरी

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है, वहीं मेहुल चौकसी ने अपनी कर्मचारियों से कहा है कि वह उनकी बकाया सैलरी नहीं दे पाएंगे। बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े पीएनबी घोटाले के मामले में ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई मोदी और चोकसी के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही दोनों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने कुछ बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपए की चपत लगाई है।
सरकार ने इस मामले में नई कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी के पासपोर्ट को रद्द किया है। इस मामले से जुड़े एक शख्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी को ईमेल करके जानकारी दी थी कि उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।’ साथ ही बताया, ‘नीरव मोदी ने ईमेल का जवाब देते हुए इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन मंत्रालय ने उसके मेल का जवाब देते हुए कहा कि उसका उसका पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है। मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की है।
बता दें, विदेश मंत्रालय ने ईडी की अपील पर 16 फरवरी को नीरव मोदी का पासपोर्ट निलंबित किया था। इसके साथ ही नीरव मोदी को नोटिस जारी करके पूछा था कि आपका पासपोर्ट रद्द क्यों ना किया जाए
नीरव की महंगी घड़ियां बरामद, बैंक जमा, शेयर फ्रीज
प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की कंपनियों के 44 करोड़ रुपये के शेयर और बैंक जमा शुक्रवार को फ्रीज कर दिये। इसके अलावा उसके कई ठिकानों से बड़ी मात्रा में आयातित घड़यिों के संग्रह भी जब्त किये गये हैं। एक अधिकारीक बयान में निदेशालय ने बताया कि नीरव मोदी के कुछ बैंक खातों को फ्रीज करने के आदेश दिये गये हैं जिनमें 3० करोड़ रुपये जमा हैं। साथ ही उसकी कंपनियों के 13.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को भी फ्रीज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निदेशालय ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर 176 अलमारियों, 158 डिब्बों और 6० अन्य डिब्बों आदि में रखे आयातित घड़यिों के संग्रह बरामद किये