दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज फिलेंडर ने गर्लफ्रेंड मैंडी से की शादी

जोहान्सबर्ग। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो सीरीज जीती लेकिन टेस्ट सीरीज में वो ये कमाल नहीं दिखा पाई थी। क्योंकि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सामने वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मॉर्केल और कगिसो रबाडा जैसा गेंदबाजी आक्रमण था। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज और टी 20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हार का मुंह देखना पड़ा।

टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को छकाने वाले फिलेंडर ने अपनी गर्लफ्रैंड मैंडी हडसन से शादी कर ली। आपको बता दें कि साल 2016 में फिलेंडर ने अपनी गर्लफ्रेंड मैंडी से सगाई रचाई थी। जिसके बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंध गये हैं। दोनों पिछले काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। फिलेंडर ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कौन है मैंडी हडसन

फिलेंडर और मैंडी पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। साल 2016 में फिलेंडर ने मैंडी को शादी के लिये प्रपोज किया और फिर दोनों ने सगाई की थी। मैंडी हडसन दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है। मैंडी ने भी दोनों की शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही फिलेंडर और उनकी पत्नी मैंडी की तस्वीर में दोनों काफी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। दुल्हन मैंडी ने सफेद रंग का गाउन पहन रखा है जबकि फिलेंडर नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं।

फिलेंडर दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किये जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद से गेंदबाजी करने में फिलेंडर बहुत ही खतरनाक गेंदबाज हैं मौजूदा सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इस बात को महसूस किया होगा। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलेंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 टेस्ट मैचों में 15 विकेट अपने नाम किये। उनके इस जानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। अब तक फिलेंडर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट मैचों में मात्र 21.85 की औसत से 188 विकेट लिए हैं।