मुखिय सचिव पिटाई मामलाः CM अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसुलूकी मामले में सरकारी गवाह बताए जा रहे सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सीएम केजरीवाल के करीबी रहे हैं वीके जैन
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसुलूकी की पुष्टि करने वाले मुख्यमंत्री के सलाहकार वीके जैन दिल्ली सरकार के बेहद करीबी अधिकारी रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली की सत्ता में वापसी के बाद केजरीवाल सरकार ने 2002 बैच के आइएएस वीके जैन को जून 2015 में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब )का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया था। इससे पहले वह बिना किसी विभाग में पोस्टिंग के अपनी सेवाएं दे रहे थे। इतना ही नहीं, जब वह सेवानिवृत्त हुए तो उन्हें केजरीवाल सरकार ने सलाहकार नियुक्त किया। इससे पूर्व जैन दिल्ली के आबकारी विभाग के साथ इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी रहे चुके हैं। वे दूरदर्शन में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासनिक) भी रहे हैं।