भोपाल के बस स्टैंड पर अनुष्का शर्मा, देखने के लिए लगी भीड़

भोपाल। उत्तरप्रदेश परिवहन की लोहिया ग्रामीण सेवा की बस। हलालपुरा स्टैंड पर आकर बस रुकती है। रविवार को सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे का वक्त है। बस से यात्री एक-एक कर उतरना शुरू करते है। इक्का-दुक्का यात्रियों के उतरने के बाद बस के दरवाजे से एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बाहर निकलती है।
वह बिलकुल साधारण गुलाबी व सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहने हुए है। वह सधे हुए कदमों के साथ चेहरे पर परेशानी वाले भाव लिए हुए चंद कदम आगे बढ़ती है। कट…कट…कट, माइक्रो लाउड स्पीकर पर आवाज आती है। इसी के साथ सीन ओके हो जाता है। अनुष्का के चेहरे के एक्सप्रेशन अचानक बदल जाते है। वह डायरेक्टर की ओर अपने दाहिने हाथ के थंब को उठाकर इशारा करते हुए मुस्कराती है।
जी हां, यह नजारा शहर में शूट हो रही यशराज प्रोडक्शन की फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग के दौरान देखने को मिला। दरअसल, फिल्म के ज्यादातर दृश्य सिटी के अलग-अलग स्थानों पर फिल्माए जा रहे है। एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की मौजूदगी में फिल्म के मुख्य सीन रविवार को भी शूट किए गए। शूटिंग सुबह से देर शाम तक चली। करीब 6 घंटे के तय शेड्यूल में बस स्टैंड पर सीन शूट किए गए। जहां लोकल और जूनियर आर्टिस्ट्स ने अपने डायलॉग्स बोलकर दृश्य पूरे किए। शूट के दौरान दर्शकों का हुजूम देखने योग्य था। हर तरफ दर्शकों की आंखे अनुष्का को खोज रही थी।