Race 3 में जेसिका का किरदार निभाएंगी जैकलीन फर्नांडीज, जानिए कैसा होगा उनका रोल

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का पिछले दिनों एक टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। सलमान खान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर लुक जारी किया है। सलमान खान ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, ‘इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 की फैमिली से… मेरा नाम है सिकंदर. स्वार्थी पर निस्वार्थ।’ सलमान खान के इस लुक से ये तो साफ है कि वो फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
सलमान खान ने जैकलीन के लुक के साथ लिखा है- जेसिका: रॉ पॉवर इससे साफ है कि जैकलीन जेसिका का किरदार निभाएंगी। जेसिका का किरदार एक्शन और स्टंट से भरा होगा। देखना होगा कि इस किरदार को जैकलीन कितना बेहतर तरीके से निभा पाएंगी। सलमान रेस 3 के पोस्टर पर ब्लैक शर्ट और धारीदार पैंट में नजर आ रहे हैं। सलमान सूट में दिखाई दे रहे हैं वहीं उन्होंने गले में टाई और हाथ में कोट ले रखा है। पोस्टर में सलमान ब्लैक गॉगल्स के साथ काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं जैकलीन का लुक काफी दमदार लग रहा है। जैक्लीन ने हाथ में बंदूक थाम रखी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने 10 दिन के लंबे शेड्यूल के दौरान थाईलैंड के जंगलों में शूटिंग की थी। एक्शन दृश्यों की तैयारी के लिए जैकलीन पिछले चार महीनों से प्रशिक्षण ले रही थीं।
मेश तौरानी प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “पिछले सप्ताह हमने बैंकॉक के फ्लोटिंग मार्केट और रोज गार्डन में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की। अब अगले सप्ताह हम कंचनाबुरी के जंगलों का रुख करेंगे, जहां सलमान खान और जैकलिन झाड़ियों के बीच खलनायक का पीछा करते हुए नजर आएंगे।”
निर्देशक रेमो डिसूजा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हम थाईलैंड के जंगलों में फिल्म के महत्वपूर्ण एक्शन दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे।” बता दें कि मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमला भी हो चुका है।