Simmba : अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस की जगह लेंगी सारा अली खान, जानें कैसा होगा रोल

नई दिल्ली : लंबे समय इसकी चर्चा हो रही थी और अब ये खबर कंफर्म हो चुकी है कि सारा अली खान ही रणवीर सिंह के अपोजिट सिंबा में लीड एक्ट्रेस होंगी। मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन ने इस बात की पुष्टि कर दी और इसी के साथ करण जौहर के नाम एक और स्टार किड की बॉलीवुड में एंट्री हो गई। दरअसल, सिंबा को लेकर कहा जा रहा है कि ये सारा की डेब्यू फिल्म भी हो सकती है क्योंकि उनकी पहली फिल्म केदारनाथ की रिलीज को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ को सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट साइन किया था। लेकिन किसी विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है। ऐसे में फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने ही सारा को कहा कि वह और फिल्में साइन करें ताकि उनका समय खराब न हो। सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी होंगे।
से बॉक्स ऑफिस पर रणवीर और रोहित शेट्टी दोनों का ही शानदार रिकॉर्ड है। ऐसे में सिंबा से सारा का बॉलीवुड डेब्यू होता है तो, निश्चित ही सारा की एंट्री धमाकेदार रहेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में सारा का रोल क्या होगा? जो पाठक इस खबर को पहले से फॉलो नहीं कर रहे हैं, उनके लिए बता देते हैं कि सिंबा साउथ की हिट फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है। टेंपर में लीड रोल में जूनियर एनटीआर और काजल अग्रवाल थे। सारा को काजल के रोल के लिए चुना गया है।
अगर मूल कहानी के साथ ज्यादा चेंज नहीं किया गया तो सारा एक एनिमल वेलफेयर ग्रुप की मेंबर के रूप में नजर आएंगी। वहीं वह सिंबा का लव इंटरेस्ट बनेंगी और उसकी बदनाम छवि को ठीक करने की वजह बनेंगी। वहीं रणवीर सिंह का किरदार सिंबा एक बदनाम पुलिस अफसर का होगा जिसे सारा का प्यार सुधारेगा। हालांकि मूल कहानी के हिसाब से एक और एक्ट्रेस का इसमें अहम रोल होगा। अब देखते हैं कि रोहित शेट्टी इस मामले में क्या फैसला लेते हैं !
वहीं टेंपर में ओरिजिनल विलेन का किरदार प्रकाश राज ने निभाया था और उम्मीद की जा रही है कि सिंबा में भी उनको ही कास्ट किया जाएगा। प्रकाश राज और रोहित शेट्टी पहले भी सिंघम में साथ में काम कर चुके हैं। वैसे सिंबा को लेकर रोहित दमदार प्लानिंग कर रहे हैं क्योंकि इसका मुकाबला इस साल के अंत में सलमान की दबंग 3 से होना है।