रीयाल मैड्रिड अब ब्राजील के इस युवा खिलाड़ी के साथ कर सकता है बड़ा करार

रियो डी जनेरियो: स्पेन का दिग्गज फुटबॉल क्लब रीयाल मेड्रिड अब धीरे-धीरे अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों की अच्छी फौज खड़ी करने की तैयारी कर रहा है। उसके पास पहले से दिग्गज व अनुभवी खिलाड़ियों की अच्छी खासी फेहरिस्त मौजूद है इसलिए अब यूरोपीय फुटबॉल में अपनी ताकत को और मजबूत करने के लिए वो ये कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अब वो ब्राजील के उभरते हुए स्टार किशोर फुटबॉलर रोड्रिगो फारोफा के साथ करार के लिए तैयार है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियल क्लब रोड्रिगो के साथ लंबे समय तक के लिए करार कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के समाचार पत्र ‘फोल्हा डे एस. पाउलो’ से मिली जानकारी में यह पता चला है कि रोड्रिगो ने रियल की मेडिकल जांच पास कर ली है और वह आने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र में क्लब में शामिल हो सकते हैं। रोड्रिगो अगले माह 18 साल के हो जाएंगे। इस ट्रांस्फर डील के लिए रोड्रिगो के वर्तमान क्लब नोवोरिजोंतिनो को रीयाल की ओर से 50 लाख डॉलर की राशि मिलेगी।

रोड्रिगो काफी समय से बड़े क्लबों के रडार पर थे। खासतौर पर यूरोपीय क्लबों की नजर उस वक्त उन पर गई थी, जब उन्होंने पिछले साल अंडर-17 विश्व कप में पाल्मेरास के लिए पांच मैचों में चार गोल दागे थे। इस करार के बाद, रोड्रिगो ब्राजील के ऐसे दूसरे किशोर खिलाड़ी बन जाएंगे, जो रीयाल से जुड़ेंगे। इससे पहले फ्लामेंगो के किशोर फारवर्ड विनिसियस जूनियर रियल में शामिल हो चुके हैं। उनके साथ क्लब ने पिछले साल मई में करार किया था। उन्हें 4.5 करोड़ यूरो (5.545 करोड़ डॉलर) में खरीदा गया था। इससे पहले कभी किसी किशोर खिलाड़ी को इतने धन में नहीं खरीदा गया था।