महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया से हारकर त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला से बाहर हुआ भारत

मुंबई: मुंबई में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज में खेले लगातार तीसरे मैच में तीसरी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में कंगारू महिलाओं ने मेगन स्कट (3/31) की शानदार गेंदबाजी और बेथ मूनी (71), एलिसे विलानी (61) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत को 36 रन से मात दी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान भारत 20 ओवरों में केवल 150 रन ही बना सकी।
एलिसे हेले (9) और एश्ले गार्डनर (17) के आउट होने के बाद मूनी और विलानी ने अपनी अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर विलानी पूनम यादन की गेंद पर जेमिमा रोड्रिगेज के हाथों लपकी गईं। विलानी ने अपनी पारी में 42 गेंदों में 10 चौके लगाए। उनके पवेलियन लौटने के बाद मूनी भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 173 के स्कोर पर झूलन गोस्वामी की गेंद पर रोड्रिगेस को ही कैच थमा बैठीं। उन्होंने 46 गेंदों में आठ चौके लगाए। इन दोनों के आउट होने के बाद निर्धारित ओवरों तक आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग (नाबाद 11) और रेचेल हेनेस (नाबाद 10) खास कमाल नहीं कर पाई और टीम की पारी 186 रनों पर समाप्त हो गई। इस पारी में भारत के लिए पूजा वास्त्राकार ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं गोस्वामी, पूनम और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा, हरमनप्रीत कौर ने 33 और अनुजा पाटिल ने 38 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही स्मृति मंधाना (3), मिताली राज (0), दीप्ति शर्मा (2), रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम अपनी अहम बल्लेबाजों के आउट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य को निर्धारित ओवरों तक हासिल नहीं कर पाई और केवल 150 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कट के अलावा, डेलिसा कमिंस और गार्डनर ने एक-एक विकेट हासिल किया। स्कट को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। सीरीज में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 29 मार्च को इंग्लैंड से होगा। लेकिन लगातार तीन हार के बाद यह मुकाबला मजह औपचारिकता रह गया है।