5 दिन बैंक बंद रहने की खबर का सच, पर निपटा लें टैक्स से जुड़े काम

नई दिल्ली: आजकल 5 दिन बैंक बंद रहने का एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि मार्च के आखिर में लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। मैसेज में कहा गया है कि गुरुवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे। इसका कारण है 29 मार्च को महावीर जयंती है। इस दिन छुट्टी रहेगी। अगले दिन यानि 30 मार्च को गुड फ्राइडे है मतलब फिर छुट्टी रहेगी। फिर 31 मार्च को शनिवार आ जाएगा। ये महिने के पांचवा शनिवार है इसलिए इस दिन बैंक बंद नहीं रहेगा। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने कहा, ‘बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा और सोशल मीडिया में जारी संदेशों के अनुसार कोई लगातार छुट्टियां नहीं हैं।’

उन्होंने कहा कि महावीर जयंती व गुड फ्राइडे की वजह से बैंक गुरुवार व शुक्रवार को बंद रहेंगे। बैंक शनिवार को खुला रहेगा क्योंकि यह महीने का पांचवा शनिवार है। बैंक केवल दूसरे व पांचवें शनिवार को बंद रहते हैं। हालांकि बैंक 2 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी के लिए बंद रहेंगे। मतलब 5 दिन में सिर्फ एक दिन बैंक चालू रहेगा। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अभी ही निपटा लें क्योंकि गुरुवार से सोमवार के बीच में सिर्फ 1 ही दिन बैंक चालू रहेगा। ऐसे में जाहिर है कि बैंकों में भारी भीड़ रहेगी। आपका काम अटक सकता है।

सबसे ज्यादा तनाव आयकर और दूसरे तरह के टैक्स भरने वालों को है। 31 मार्च को वित्तवर्ष 2017-18 खत्म हो रहा है। ऐसे में आपको अगर किसी तरह का टैक्स भरना है तो उसे आजकल में ही भर दें हो सकता है शनिवार को आपको बैंक में भीड़ होने की वजह से इस काम को करने में दिक्कत आए। इसलिए शनिवार तक का इंतजार न करें।