दिल्ली: मेट्रो में गिर गया था पर्स, 11 दिन बाद पार्सल में लौटा वापस

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त एक शख्स का पर्स खो गया था। मगर किस्मत देखिए कि 11 दिन बाद उस शख्स के घर एक पार्सल पहुंचा। जिसमें उनका पर्स था। इसमें रखे रुपए और जरूरी दस्तावेज भी मौजूद थे।

आमतौर पर मेट्रो में कोई सामान गुम हो जाए तो वो वापस नहीं मिलता है। मगर 24 साल के गुरप्रीत की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें अपना खोया हुआ पर्स तो मिला ही साथ ही एक नसीहत भी कि अपना सामान संभाल रखें।

15 मार्च को गुरप्रीत का पर्स गुम हो गया था और उसके बाद से वो पर्स की तलाश कर रहे थे।

गुरप्रीत ने बताया कि, “26 मार्च को मुझे एक पार्सल मिला। जिसे मैंने खोला तो, उसमें मेरा पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, दो डेबिट कार्ड और कुछ नकदी के साथ एक चिट्ठी थी। जो नोएडा में रहने वाले सिद्धार्थ मेहता ने भेजी थी। जिसमें ये लिखा था कि मुझे आपका पर्स दिल्ली मेट्रो में मिला था, जिसे मैं आपके पास भेज रहा हूं। अगली बार होशियार रहना भाई।” गुरप्रीत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी कि मुझे मेरा पर्स वापस मिल गया है। इसे नोएडा में रहने वाले सिद्धार्ध ने मुझे भेजा है। उसके बाद से ये पोस्ट वायरल हो रही है।

गुरप्रीत सिंह ने पूरी घटना के बारे में बताया कि, “मैं सेंट्रल सेक्रेटरिएट से लाजपत नगर जा रहा था। मैं आखिरी शख्स था जो लाजपत नगर स्टेशन पर उतरा, मगर तभी मुझे ऐसा लगा कि मेरा पर्स गिर गया है। उसके बाद मैं मेट्रो स्टेशन पर बने कस्टमर केयर सेंटर पर पहुंचा और अपनी परेशानी बताई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस रूट के आखिरी स्टेशन सरिता विहार पर मेट्रो रूकने के बाद पूरी तलाशी ली। मगर उन्हें मेरा पर्स नहीं मिला।”