दिल्ली में 74 रुपए पर पहुंचा पेट्रोल, 65 में बिक रहा है एक लीटर डीजल

राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना जारी है। बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। भले ही रोजाना एक या तीन पैसे का इजाफा हो रहा हो लेकिन महीने भर में यह आकड़ा रुपयों की शक्ल ले लेता है। वहीं दूसरी ओर ईंधन की कीमतों में राहत देने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा जीएसटी काउंसिल को सुझाव भी भेज दिए हैं।

आज प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम: दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 73.99 रुपए प्रति लीटर हैं, जबकि मुंबई में पेट्रोल 81.84 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल के दाम।

बीते 15 दिनों में कितना बढ़ा पेट्रोल: लगातार 15 दिनों से पेट्रोल की कीमतों में दोनों जगह (दिल्ली और मुंबई) इजाफा जारी है। 25 मार्च 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 72.55 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 80.42 रुपए प्रति लीटर था।

आज प्रमुख मेट्रो शहरों में डीजल के दाम: दिल्ली में आज डीजल के दाम 64.93 रुपए प्रति लीटर हैं, जबकि मुंबई में डीजल 69.14 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जानिए आपके शहर में क्या हैं डीजल के दाम।

बीते 15 दिनों में कितना महंगा हुआ डीजल: लगातार 15 दिनों से डीजल की कीमतों में दोनों जगह (दिल्ली और मुंबई) इजाफा जारी है। 25 मार्च 2018 को दिल्ली में डीजल 64.43 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 67.55 रुपए प्रति लीटर था।