BJP सांसद ने ताक पर रखी मर्यादा, दिग्विजय-अमृता पर किया भद्दा तंज, बवाल होने पर पलटे

देवास। बीजेपी से देवास के सांसद मनोहर ऊंटवाल ने मर्यादा को ताक पर रखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय पर बहुत ही भद्दा तंज कसा है। अपने तंज में ऊंटवाल ने दिग्विजय सिंह के लिए कहा कि वे दिल्ली से एक आइटम उठा लाये।

देवास में गुरुवार को बीजेपी के उपवास कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने ये आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के लिए तो कुछ नहीं किया, लेकिन वे दिल्ली से एक आइटम जरूर ले आए।
चाल-चरित्र-चेहरे की बात करने वाली बीजेपी के सांसद के इस बयान ने उन पर सवाल खड़े कर दिये हैं। अनेक महिलावादी संगठनों ने इस बयान पर विरोध दर्ज कराया है।

वहीं विवाद बढ़ने के बाद मनोहर ऊंटवाल भी अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं और उन्होंने दिग्विजय सिंह की पत्नी के लिए कुछ नहीं कहा।