सीएम शिवराज बोले- पिछली बार दस मंत्री हारे, इस बार मेहनत करो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को दो टूक कहा कि मेहनत करें. उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में हमारे दस मंत्री चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए.

शिवराज ने मंत्रियों से कहा कि क्षेत्र के साथ प्रभार के जिलों का भी पूरा ध्यान रखें. महीने में कम से कम सात दिन जिलों में रहें. एक विधानसभा में एक दिन दें. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें.

इससे पहले बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इस बार भाजपा किसी हारने वाले पर दांव नहीं लगाएगी, सभी विधायकों का सर्वे करा लिया गया है. शिवराज ने यह भी कहा कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौरा करने वाले हैं. उनके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहें.

बता दें कि कमलनाथ की ताजपोशी के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी बीच शिवराज पिछले दो दिन से बैठकें कर रहे हैं और तल्ख रूख अपनाए हुए हैं. पार्टी के अंदर भी इसकी काफी चर्चा है. हालांकि बैठक के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री नहीं पहुंचे.