शिवराज सिंह ने दिये CM की कुर्सी से विदाई के संकेत, कहा खाली है कुर्सी, जो चाहे बैठे…

भोपाल। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट के बीच सीएम शिवराज सिंह ने चौंकाने वाला बयान दिया है। दिल्ली से लौटकर सीएम ने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज स्थाई नहीं है। उनकी कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।

प्रशासन एकेडमी के आनंद व्याख्यान के दौरान बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वे जा रहे हैं, उनकी कुर्सी खाली है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई भी चीज स्थाई नहीं है। मेरी कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।

पिछले लंबे समय से इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में होती रही है कि चुनाव से पहले या फिर चुनाव के बाद बीजेपी को जीत मिलने पर भी सूबे के मुखिया शिवराज सिंह से उनकी कुर्सी छीनी जा सकती है। दबी जुबान में चल रही इन चर्चाओं को सीएम के बयान से बल मिला है। वो भी तब जबकि वे दिल्ली से लौटने के बाद ऐसा कह रहे हैं।

सियासी जगत में सीएम के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि शिवराज सिंह को दिल्ली से उनकी विदाई के संकेत दे दिये गये हैं। शायद यही वजह है कि सीएम शिवराज ने आनंद व्याख्यान के दौरान इतना गंभीर बयान दिया है।