शिवराज का कांग्रेस पर ट्वीटर अटैक, कहा- ‘तुग़लकी महलों से चुनाव के समय निकलते हैं नेता’

भोपाल। कमलनाथ के अध्यक्ष बनते ही मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों का तापमान बढ़ने लगा है। खासकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच ट्वीटर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार शिवराज ने ट्वीट में कमलनाथ के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है और दोनों को तुगलकी महलों में रहने वाला बताया है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ़ चुनाव के समय दिखते हैं, बाकी समय अपने तुगलकी महलों में बिताते हैं। उन्होंने कमलनाथ और सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि उनको लगता है कि कॉमन मैन को क्या पता चलेगा, लेकिन एक फिल्म में मैंने सुना था, ‘नेवर अंडर इस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन’।

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है, और हमेशा रहेगा। गौरतलब है कि ट्वीटर में जुबानी जंग तब तेज हुई थी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ‘कुछ लोग 15 मिनट क्या 15 साल भी बोलें तो उनके अलावा किसी को समझ नहीं आयेगा।’

जिसके जवाब में कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि शिवराज ने सही कहा, कुछ लोग 15 साल भी लगातार बोलें तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आयेगा। आज मध्यप्रदेश की यही स्थिति है, शिवराज लगातार 13 वर्ष से रटा-रटाया ही बोल रहे हैं, समझ में किसी को कुछ नहीं आ रहा है।