IPL11: हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 42वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. केन विलियमसन की टीम हैदराबाद ने अपने पिछले 10 मैचों में से आठ में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. उसके पास 16 अंक हैं, वहीं दिल्ली 10 में से केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है. हैदराबाद और दिल्ली का सामना अब तक 11 बार आईपीएल में हो चुका है और इसमें हैदराबाद ने सात मैच जीतते हुए बढ़त बना रखी है.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स – यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (10 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 42वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स – यह मैच कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

पॉइंट्स टेबल: कौन सी टीम किस स्थान पर है ?

दिल्ली डेयरडेविल्स

पिछले मैच में दिल्ली को हैदराबाद ने सात विकेट से हराया था. ऐसे में दिल्ली इस बार अपनी हार का बदला भी लेना चाहेगी. दिल्ली की सलामी बल्लेबाजी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. हालांकि, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर की टीम को अच्छे रन बनाने में मुश्किल हो रही है.

पृथ्वी के अलावा, श्रेयस और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आशा है कि हैदराबाद के खिलाफ टीम अच्छा स्कोर बनाएगी. इस मैच में यह देखना भी रोमांचक रहेगा कि दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को मौका देती है कि नहीं, क्योंकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

दिल्ली की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के साथ स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स की गेंदबाजी, अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान और बांग्लादेश शाकिब अल-हसन बहुत ही बेहतरीन तरीके से संभाल रहे हैं. हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी में अन्य गेंदबाजों को भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल का साथ भी मिल रहा है. टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व विलियमसन बखूबी संभाल रहे हैं.

ऐसे में विलियमसन को शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे का साथ मिल रहा है. दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान को अपनी फॉर्म में आने में थोड़ा समय लगा है.

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवातिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्षल पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मनजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिछाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लंकेट.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन और एलेक्स हेल्स.