आइपीएल टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर का यह रिकॉर्ड तोड़ कोहली यहां भी बने ‘विराट

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 11 के 48वें मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम मात्र 88 रनों पर ढेर हो गयी।जवाब में 89 रन का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान विराट कोहली नाबाद 48 रन और पार्थिव पटेल ने नाबाद 40 रन बनाए।
इस मैच में जीत के साथ ही बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आइपीएल के इस सीजन में भी 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया 5वीं बार एक सीजन में 500 रन पूरे किए। इसके पहले कोहली आइपीएल टूर्नामेंट में अबतक चार बार 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके थे।
वॉर्नर को पीछे छोड़ कोहली बने ‘विराट’
होल्कर स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 89 रन का पीछा करते हुए जैसे ही बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 34 रन पूरे किए तभी उन्होंने आइपीएल के इस सीजन में भी अपने 500 रन पूरे कर लिए। विराट कोहली ने पांचवीं बार यह कारनाम कर दिखया है इसके पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था वॉर्नर ने चार बार आइपीएल में 500 रन का आंकड़ा पार किया था। अब इस मामले में कोहली नंबर वन हैं।
आइपीएल के इन सत्र में गरजा है कोहली का बल्ला
सीजन रन
2018 514*
2016 973
2015 505
2013 634
2011 557
IPL 11 का दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमटी पंजाब
सोमवार को इंदौर में खेले गए आइपीएल 11 के 48वें मुकाबले में पंजाब की टीम इस सीजन के दूसरे सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमट गयी। पंजाब से पहले मुंबई इंडियंस भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 87 रन पर ढेर हो गयी थी। आइपीएल में यह पंजाब का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2017 में पंजाब पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ 73 रनों पर ही ढेर हो गयी थी। वहीं, अगर आरसीबी के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम की बात की जाए तो पंजाब तीसरी ऐसी टीम है जो आरसीबी के खिलाफ इतने कम स्कोर पर सिमट गयी है। इसके पहले आरसीबी के खिलाफ साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स मात्र 58 और साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स महज 82 रनों पर ढेर हो गयी थीं।
उमेश यादव ने की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में उमेश यादव ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से पंजाब की कमर तोड़ दी और एक बार भी पूरे मैच में पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल समेत पंजाब के तीन विकेट लिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।