कर्नाटक में कांग्रेस की हार पर CM शिवराज ने कसा तंज, कांग्रेस को दिया नया नाम

भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी का झंडा फहरते देख पार्टी के नेता जश्न के मूड में आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के नेता भी इस प्रदर्शन से खासा खुश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सूबे के मुखिया शिवराज सिंह और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी।
जीत में खुश सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ ही देश से सिमटती जा रही कांग्रेस का नया नामकरण भी किया। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना नाम बदलकर कांग्रेस-INC (इंडियन नेशनल कांग्रेस) से कांग्रेस-PMP(पंजाब मिजोरम पुद्दुचेरी कांग्रेस) रख लेना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस अब सिर्फ इन्हीं तीन राज्यों में रह गई है।
वहीं कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश को बांटकर सत्ता हासिल करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस को कर्नाटक की जनता ने करारा तमाचा जड़ा है। उन्होंने इसे कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत बताते हुए कहा कि इस जीत के पीछे मोदी जी की जनहितैषी नीतियां और अमित शाह जी की संगठन क्षमता है।