MP BOARD 2018: हाईस्कूल का रिजल्ट 66.54 फीसदी, 12वीं में 68.07 फीसदी छात्र पास

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2018 के परिणाम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जारी कर दिए हैं। बता दें कि 10वीं और 12वीं में सबसे ज्यादा नीमच के बच्चे पास हुए हैं। इसके बाद सीएम मेरिट में आए विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

हाईस्कूल का रिजल्ट 66.54 प्रतिशत रहा है। हायर सेकेंडरी का रिजल्ट 68.07 प्रतिशत रहा। 10वी में पहले स्थान पर दो विद्यार्थियों ने बाजी मारी है, विदिशा की अनामिका साध ने 99 फीसदी अंक से टॉप किया है, तो वहीं शाजापुर के हर्षवर्धन परमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

सीएम ने किया रिजल्ट जारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आवास से माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश बोर्ड 2018 के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 10वीं में 66.54% बच्चों ने बाजी मारी तो दूसरी ओर 12वीं कक्षा के 68.07% विद्यार्थी पास हुए हैं। छिंदवाड़ा से 12वीं की शिवानी पवार ने 95.2% से टॉप किया है।

टॉपर्स को सीएम ने किया सम्मानित
विदिशा के मंयक कुशवाहा 94.4% दूसरे स्थान पर हैं। 10वीं में दूसरी पोजीशन पर 4 बच्चे हैं। 10वीं में उमरिया के सुभाष पटेल ने टॉप किया है। 5 बच्चों ने तीसरी पोजीशन हासिल की है। वहीं 12वीं में ललित पंचोरी ने टॉप किया है।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।