शिवराज से कांग्रेस का सवाल, देश के गौरव से खेलना कैसा राष्ट्रवाद, क्या तिरंगे से ऊपर हो चुकी है भाजपा?

भोपाल। छतरपुर में ‘चलो पंचायत की ओर’ अभियान के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीजेपी के झंडे को सलामी देने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर हमला बोला है। शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत की गरिमा और गौरव से खेलना कौन सा राष्ट्रवाद है?
पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगे की जगह भाजपा का झंडा फहराते हैं और इस दौरान राष्ट्रगान बजाया जाता है। पटवारी ने अपने ट्वीट में पूछा है कि क्या अब भाजपा तिरंगे और राष्ट्रगान से ऊपर हो चुकी है? उन्होंने कहा कि भाजपा अब भारत की गरिमा और गौरव से खेल रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को छतरपुर की राजनगर पंचायत के खजुवा गांव में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया था। जिसके बाद से यह मुद्दा काफी गरमा गया था और कांग्रेस ने कहा था कि जो मुख्यमंत्री झंडे का सम्मान नहीं कर सकता वह उस पद पर रहने के लायक नहीं है।