पूर्व चीफ जस्टिस नासिर-उल-मुल्क होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद(एएनअाई)। पाकिस्तान की संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 25 जुलाई को चुनाव कराए जाएंगे।पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति को एक औपचारिक पत्र लिखकर 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच चुनाव कराने की अनुमति देने का प्रस्ताव किया था। वहीं पाक मीडिया के हवाले से मिल रही खबर के अनुसर चुनाव होने तक रिटायर्ड जज नासिर-उल-मुल्क पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 25 जुलाई की तारीख मंजूर की है और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर उन्हें चुनाव आयोग को वापस भेज दिया है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो जाएगा। इसके बाद एक जून से केयरटेकर सरकार कार्यभार संभाल लेगी और नई निर्वाचित सरकार के कामकाज संभालने तक कार्य करती रहेगी। यह लगातार दूसरी बार है जब कोई चुनी हुई सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी भी लड़ेंगे चुनाव
पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी भी आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। वह अपने पैतृक शहर नवाबशाह की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव के साथ मुल्क की सियासत में 24 साल बाद उनकी वापसी हो रही है। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली (संसद के निचले सदन) की 342 सीटों के लिए 25 जुलाई को मतदान होगा। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह की ओर से शनिवार को दी गई इफ्तार पार्टी में 62 साल के जरदारी ने अपने चुनाव लड़ने की घोषणा की। जरदारी इससे पहले 1990 में कराची की ल्यारी सीट और 1993 में नवाबशाह से नेशनल असेंबली के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति जरदारी का कार्यकाल 2008 से 2013 तक था। जरदारी ने कहा कि वह ल्यारी को भी अपने निवार्चन क्षेत्र के रूप में चुन सकते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपने पैतृक शहर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
पाकिस्तान में त्रिकोणीय स्थिति
मुल्क के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए आसिफ अली जरदारी ने उम्मीद जताई कि आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं होगा। इस चुनाव में जरदारी की पार्टी पीपीपी, नवाज शरीफ की सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।