शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- अराजकता फैला रहे हैं सीएम, दोहरे चरित्र का लगाया आरोप

भोपाल। मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर होने वाले किसान आंदोलन से जहां एक ओर शिवराज सरकार चिंतित है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है। ऐसे में दोनों ही दलों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह के लाशों पर राजनीति वाले बयान पर पलटवार किया है।

सीएम शिवराज के बयान का जवाब देते हुए कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कितना शर्मनाक है कि जिन लोगों ने किसानों के सीने पर गोलियां दागीं और खून बहाया, वो आज कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि, प्रतिदिन ऐसी बयानबाजियां कर खुद अराजकता फैला रहे हैं व माहौल बिगाड़ रहे हैं।

वहीं एक अन्य ट्वीट में शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘जिन किसान भाइयों से साथ देने की शिवराज अपील कर रहे हैं, कह रहे है कि “मैं अंतिम सांस तक तुम्हारे साथ हूं”, उन्हीं किसान भाइयों से अपराधी की तरह शांति भंग के बॉन्ड भरवाये जा रहे हैं, कैसा दोहरा चरित्र है।

गौरतलब है कि मंदसौर दौरे के दौरान सीएम ने कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करने वाली पार्टी बताया था, साथ ही किसान आंदोलन के जरिये प्रदेश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था।