जीएसटी कलेक्शन से मई में मिले 94,016 करोड़ रुपये: हसमुख अधिया

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मई महीने में जीएसटी कलेक्शन से सरकार को 94,016 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा साल 2017-18 के औसत मासिक कलेक्शन जो कि 89,885 करोड़ रुपये है से ज्यादा है। यह जानकारी वित्त सचिव हसमुख अधिया ने दी है। उन्होंने बताया कि यह ई-वे बिलों के लागू किए जाने के बाद बेहतर अनुपालन स्थिति को दर्शाता है।
वित्त सचिव हसमुख अधिया ने बताया, “अप्रैल महीने से लेकर 31 मई तक जो रिटर्न फाइल किये गए हैं उनकी रकम 62.46 लाख रुपये की है जबकि मार्च महीने से 30 अप्रैल तक यह आंकड़ा 60.47 लाख रुपये का रहा था।”