सिंगापुर समिट: ट्रंप-किम की बैठक के लिए ट्विटर ने जारी की स्पेशल इमोजी

साल की सबसे बड़ी मुलाकात बताई जा रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. दोनों नेता बैठक के लिए सिंगापुर पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया की नज़र इस मुलाकात पर हैं. इससे पहले ट्विटर ने भी इस बैठक के लिए तैयारी की है. ट्विटर की ओर से स्पेशल एक इमोजी तैयार किया है.
ट्विटर की ओर से कई इमोजी तैयार किए गए हैं, इनमें एक #TrumpKimsummit और दूसरा #TrumpKim है. इसमें हैशटेग के साथ दोनों नेताओं को हाथों को जोड़ते हुए नमस्ते का आकार दिया गया है. गौरतलब है कि अब इस बैठक के लिए आधिकारिक हैशटेग आने के बाद अधिकतर ट्वीट इसी का उपयोग कर किए जाएंगे.
इसके अलावा भी कुछ इमोजी कोरियन भाषा में भी जारी किए गए हैं.
एक मिनट में ही तय होगा बैठक का एजेंडा
आपको बता दें कि बैठक से पहले ही ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के दौरान उन्हें एक मिनट में ही इस बात का पता चल जाएगा कि किम जोंग डील करने को लेकर सीरियस हैं या नहीं. उन्होंने बैठक को नॉर्थ कोरिया के लिए एक आखिरी मौका भी करार दिया.
अमेरिका पहले ही कह चुका है कि बैठक का प्रमुख एजेंडा नॉर्थ कोरिया का परमाणु हथियार छोड़ना है. ट्रंप ने कहा- ‘मुझे लगता है कि किम जोंग उन अपने लोगों के लिए अच्छा करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने का अवसर है. यह एकमात्र मौका है.’
हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा कि उत्तर कोरिया ‘हमारे साथ बेहद अच्छा काम कर रहा है.’ गौरतलब है कि कैपेला होटल में ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक मुलाकात होगी. सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब संवाददाताओं ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए अंदर जाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया.