लाइव रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर को किस कर रहा था शख्स, महिला ने किया ऐसा

रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कम के दौरान ब्राजील की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जापान और सेनेगल के मैच के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहीं जूलिया गुईमारईस को एक शख्स ने किस करने की कोशिश की। जिसके बाद जूलिया पीछे हट गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

रविवार को जापान और सेनेगल के बीच मैच खेला जा रहा था। ब्राजील की एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जूलिया स्टेडियम के बाहर से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। उसी वक्त एक शख्स आया और जूलिया के गाल पर किस करने की कोशिश करने लगा। जैसे ही वो पास पहुंचा तो जूलिया दूर हट गईं और उसे चिल्लाने लगीं। जूलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में जूलिया ये बोलती नजर आ रही हैं- ”ऐसा मत करो, अगली बार ऐसा बिलकुल मत करना। मैं तुम्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती। ठीक है… ये सभ्य नहीं है और पूरी तरह से गलत है। कभी किसी महिला के साथ ऐसा मत करना, ठीक है। इज्जत करो।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। जूलिया ने ट्विटर पर लिखा- ”मैं निशब्द हूं. मेरे साथ ब्राजील में कभी ऐसा नहीं हुआ था। लेकिन अब ऐसा 2 बार हुआ, शर्मनाक है।”