नवाज शरीफ को जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं, चुकाने होंगे पैसे

भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी को बीते शुक्रवार की रात लाहौर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। एयरपोर्ट पर गिरफ्तरी के बाद उन्हें रावलपिंडी स्थित सेंट्रल जेल ले जाया गया। बता दें कि उन्हें आदियाला जेल में रखा गया है, जो रावलपिंडी की सेंट्रल जेल है।
इस जेल में सीमित सुविधाएं हैं, लेकिन नवाज शरीफ को कई सुविधाएं मिलेंगी। जेल में किताबों और समाचार पत्रों, 21-इंच टेलीविजन, एक टेबल और एक कुर्सी, एक गद्दे, पर्सनल बिस्तर और कपड़े और खाने की सुविधाएं हैं। मगर, कैदियों को इसके लिए भुगतान करना होगा।
दोषी ठहराए गए नवाज और मरियम दोनों वीआईपी कैदियों को ‘बी’ श्रेणी की सुविधा मुहैया कराई गई है। ए या बी क्लास के कैदी पढ़े लिखे होते हैं और जेल में उनसे मेहनत नहीं कराई जाती है। बी श्रेणी की सुविधा में आने के चलते नवाज जेल डिपार्टमेंट की अनुमति से अपने पैसे खर्च कर टीवी, फ्रीज और एसी जैसी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं
सामान्यतौर पर ए या बी क्लास के कैदियों के कमरे में एक चारपाई, एक कुर्सी, एक चायसेट, एक शेल्फ, नहाने-धोने के सामान होते हैं। बाकी की सुविधा के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
सरकार उन्हें जेल नियमों के अलावा सुविधाएं नहीं दे सकती है। मगर, शरीफ परिवार के सदस्यों को हाई प्रोफाइल कैदियों की तरह रखा जाएग, जहां पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। वहीं, अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अनुरोध करते हैं, तो पूर्व सांसद होने के नाते उन्हें ‘बेहतर श्रेणी’ वर्ग की जेल में भेजा जा सकता है।
हालांकि, उनकी बेटी मरियम नवाज को यह सुविधा केवल तब मिलेगी जब वह साबित करेंगी कि उन्होंने आयकर के रूप में सालाना कम से कम छह लाख रुपए का भुगतान किया है।