मप्र के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। मप्र में मानसून सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश रिकोर्ड की गई है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश के चेतावनी दी है।

मप्र के पूर्व और उत्तरी क्षेत्र में अब मानसून सक्रिय हो गया है। ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। प्रदेश के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव दल सक्रिय है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। बीते रोज ग्वालियर, गुना, दमोह, सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने मप्र के 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ गया है। आने वाले समय में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सहित प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।