प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 5 रुपये कम होगा पेट्रोल का दाम : कमलनाथ

भोपाल| प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 5 रुपये प्ट्रोल और 3 रुपये डीजल का दाम कम किया जाएगा, यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कही. साथ ही उन्होंने कहा कि 2008 से 2018 तक जिन छात्रों ने व्यापमं, डीमेट और पीएमटी परीक्षा शुल्क भरा था उनका शुल्क वापस किया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो छात्रों की फीस वापस करेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि इस बार कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र नहीं, बल्कि वचन पत्र प्रस्तुत करेगी. जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि यदि शिवराज सिंह अच्छा काम किए होते तो आज इसकी जरूरत नहीं पड़ती, लोग खुद आशीर्वाद देने आते.
उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं, सरकारी अधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए निर्देश दिया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल का बिल माफ़ करना था, तीन महीने का क्यो कर रहे हैं जनता सब समझती हैं.
कमलनाथ ने कहा कि पिछले 4 महीने में मैंने संगठन के काम में ज्यादा जोर दिया है. बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है. 15 साल बाद बीजेपी को बहुत सारी बातें याद आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 80 सीटों पर 10 से 12 सितंबर तक उम्मीदवार तय कर लिया जाएगा.