IND vs ENG test series: ऋषभ पंत के फ्यूचर को लेकर इन दिग्गजों ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को डेब्यू करने का मौका मिला। पंत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और बल्ले से भी एवरेज प्रदर्शन किया है। पंत इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपरों फारुख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है।

इंजीनियर ने कहा, ‘उसमें (पंत) काफी संभावनाएं हैं और वो बेहद तेज भी है। महेंद्र सिंह धौनी को देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आयी थी और पंत ने भी मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी। पंत का भविष्य उज्ज्वल है।’

किरमानी ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि पंत लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसका सही समय पर टीम में चयन किया है। उसका आत्मविश्वास और रवैया शानदार है। वो और पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशाली हैं।’