BJP हर चुनाव में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाती है जनता के पास, कांग्रेस के पास दम नहीं: उमाशंकर गुप्ता

भोपाल। कुछ महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है. दोनों ही पार्टियां खुद को जनता का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने में जुटी हुई हैं. राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं.
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सीएम शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जनता को सब पता है कि किसके राज में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं और हर चुनाव में जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार आई है, तब से लगातार विकास हो रहा है और हम विकास के दम पर ही एक बार फिर इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने इतने सालों तक शासन किया, लेकिन प्रदेश की हालत बुरी रही. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश हमेशा ही बीमारू राज्य बना रहा. उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए लगातार झूठी बयानबाजी करती रहती है, ताकि वो मीडिया की सुर्खियों में बनी रहे और पार्टी के अस्तित्व को किसी तरह बचाया जा सके. लेकिन आज जनता समझदार हो चुकी है. अब जनता उनकी किसी भी बातों में आने वाली नहीं है.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि गरीबों की जिंदगी को बदलने का काम किसने किया और नई-नई योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाने का काम कौन सी पार्टी कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरे पर आने की बात को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्हें इस तरह की यात्रा निकालने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी ने जो-जो वादे जनता से किए, वो सब पूरे किए और इस साल अपने काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के पास जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना लेखा-जोखा लेकर कभी लोगों के पास नहीं गई, क्योंकि उसने कभी जनता के लिए कुछ किया ही नहीं. उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबों का खून चूसा और 55 साल के शासनकाल में कुछ नहीं किय
उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश लगातार ऊंचाइयां छू रहा है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार नए आयाम गढ़े जा रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं पूरे देश में सराही जा रही हैं. मध्य प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और जनता कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह से जानती है.