हार्दिक पटेल के अनशन का 10वां दिन, सिंधिया ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। आरक्षण और किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है. उन्होंने हार्दिक के जज्बे को सलाम लिखा है. साथ ही सिंधिया ने लिखा कि अपने हक की लड़ाई के लिए हार्थिक अपना जान दाव पर लगा दी है. हार्दिक पिछले 10 दिनों से अनशन पर बैठे हैं.
दरअसल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन पर बैठे हुए आज 10 दिन हो गए, वहीं उनके समर्थन में ट्वीट करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि ‘आज हार्दिक पटेल के अनशन का 11वां दिन है. अन्नदाताओं व अपने लोगों के जायज़ हकों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने अपनी जान दांव पर लगा दी है – मैं उनके ज़ज़्बे को सलाम करता हू’
गौरतलब है कि पिछले 25 अगस्त से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की ऋण माफी सहित अन्य मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं.