Asia Cup 2018: बेगम सानिया मिर्जा के कहने पर शोएब मलिक ने किया ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले अपना लुक बदल लिया है। शोएब ने अपनी बेगम और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के कहने पर ऐसा किया है। शोएब ने सोशल मीडिया पर क्यूट मेसेज के साथ अपने बदले हुए लुक का वीडियो शेयर किया है। पाकिस्तान को एशिया कप में अपना पहला मैच 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलना है।

शोएब मलिक ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेगम जो बोले वो राइट! ये लुक सानिया मिर्जा आपके लिए और इस वीडियो के अंत में आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज।’ आपको बता दें कि एशिया कप में शोएब के अलावा पाकिस्तान के दो और क्रिकेटर बदले हुए लुक में नजर आएंगे। तेज गेंदबाज हसन अली ने बाल बढ़ा लिए हैं, तो वहीं स्पिनर शादाब खान ने भी हुलिया बिल्कुल बदल लिया है।

एशिया कप शुरू होने से पहले सानिया ने भी शोएब के लिए एक खास मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आपको बता दें कि सानिया इन दिनों टेनिस से दूर चल रही हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।