MP चुनाव: वोट डालने के बाद कमलनाथ ने दिखाया पंजा, विवाद के बाद बोले- तो क्या कमल दिखाते?

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में शामिल होकर बुधवार को शिकारपुर गांव में मतदान किया। लेकिन, जब वे मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकल कर आए तो उन्होंने स्याही लगी उंगली के साथ पंजा भी दिखाया। यह कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह है। इसके बाद विवाद पैदा हो गया है।

बीजेपी ने इसके लिए कमलनाथ पर एफआईआर की मांग की है। खंडवा से बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह ने कहा कि इस मसले पर चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए।

उधर, इस बारें पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा- “मैं पहले ही अपना वोट डाल चुका था। जब लोगों ने मुझसे पूछा, जब मीडिया ने मुझसे पूछा कि किसे वोट दिया है तो मैने उन्हें पंजा दिखाया। इसके अलावा मैं क्या करता? क्या उन्हें कमल दिखाता?”

गौरतलब है कि चुनाव चिन्ह दिखाना जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन माना जाता है। इसके पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गांधीनगर में वोट डालने के बाद कमल निशान दिखाया था।

इसके बाद चुनाव आयोग ने धारा 126 (1) (बी) के उल्लंघन के लिए गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी को मोदी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। यही नहीं, इस पर कांग्रेस ने वडोदरा से वाराणसी में नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को खारिज करने की मांग की थी।