सेना प्रमुख बोले- भारत से मिलकर रहना है तो पहले सेक्युलर बने PAK

बीते दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही बयानबाजी के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पलटवार किया है. शुक्रवार को सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक स्टेट बन गया है. अगर वे भारत के साथ तालमेल बनाकर रहना चाहते हैं तो उन्हें एक सेक्युलर देश बनना होगा. हम एक सेक्युलर देश हैं. अगर वो हमारा जैसा बनना चाहते हैं तो कुछ हो सकता है.

सेना प्रमुख बोले कि ‘पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि आप एक कदम बढ़िए तो मैं हम दो कदम बढ़ेंगे. लेकिन अगर उनका एक कदम सकारात्मक हुआ और उसका असर जमीन पर दिखा तो ही कुछ हो सकता है. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते हैं.’

गौरतलब है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाषण दिया, जिसमें वह भारत को ही शांति का संदेश देने की कोशिश कर रहे थे. अब सेना प्रमुख ने उन्हें कड़ा जवाब दिया है.

इमरान खान ने कहा था कि अगर दोनों देशों की नफरतों को मिटाना है तो निर्णय करके आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि सोचने से कुछ नहीं होगा.

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता दिया था. हालांकि, सुषमा-अमरिंदर ने पाकिस्तान के इस न्योते को ठुकरा दिया है. भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी पाकिस्तान गए थे.