1st Test: भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं OUT, क्या ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI

भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड के द ओवल ग्राउंड में खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया का सिरदर्द प्रैक्टिस मैच के दौरान तब बढ़ गया था, जब इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए। शॉ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में भी टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, ये देखना होगा। जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में किसी एक को ही टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा को जगह मिलती है या नहीं ये भी देखना होगा।

चलिए एक नजर डालते हैं पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन परः

मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।

चलिए एक नजर डालते हैं सीरीज के शेड्यूल पर, कब-कब, कौन-कौन से मैच कहां-कहां खेले जाने हैं…

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

6-10 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच, एडिलेड ओवल, सुबह 5:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)

14-18 दिसंबर, दूसरा टेस्ट मैच, पर्थ स्टेडियम, सुबह 7:50 बजे से (भारतीय समयानुसार)

26-30 दिसंबरः तीसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00 बजे से (भारतीय समयानुसार)

3-7 जनवरीः चौथा टेस्ट मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5:00 बजे से