पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताई भारतीय गेंदबाजों की गलतियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार (14 दिसंबर) को टेस्ट मैच के पहले दिन ‘थोड़ी शार्ट पिच गेंदें’ फेंककर गलती की, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार (15 दिसंबर) को अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।

बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट्स के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे से निकली गेंदों को देखते हुए भारत का लग रहा होगा कि वे और अच्छा कर सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ी ज्यादा शॉर्ट पिच गेंद फेंकी।’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थीं, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिए थी। ऐसे में कभी-कभी आपकी गेंद पर रन बन सकते हैं लेकिन बल्ले का किनारा लग कर कैच के मौके भी बनते।’

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाज ने यह सीख लिया होगा कि इस पिच पर क्या काम करेगा और क्या नहीं।’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। टिम पेन (38) और पैट कमिंस (19) ने संयम से बल्लेबाजी की। हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पवेलियन लौट लिए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले सिमटने से बचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। एरोन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। भारत के लिए इशांत शर्मा ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं।