मेलबर्न टेस्ट जीतकर विराट कोहली ने फैन को ऐसे किया खुश

मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने एक युवा फैन को खुश कर दिया। विराट ने मैच खत्म होने के बाद अपने बैटिंग पैड्स इस फैन को बतौर गिफ्ट दे दिए। इसके साथ ही विराट ने इस बच्चे के बैट पर ऑटोग्राफ भी दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट भारत ने 137 रनों से जीता और इसी के साथ इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त भी बना ली।

मेलबर्न टेस्ट जीतने के साथ ही विराट कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया और फैन्स का शुक्रिया अदा किया। विराट ने बारिश के बावजूद भारत के लिए स्टेडियम में रुककर चियर करने वाले फैन्स को शुक्रिया कहा।

इसके बाद विराट कोहली ने सेरेमनी के बाद इस युवा फैन को अपने बैटिंग पैड्स दे दिए। विराट से पैड्स और ऑटोग्राफ पाकर यह युवा फैन भी काफी खुश नजर आया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की समाप्ति तक आठ विकेट पर 258 रन बनाकर भारत का इंतजार बढ़ाया था। पांचवें दिन सुबह का सत्र बारिश के कारण धुल गया जिससे आशंकाएं उठने लगी थीं, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 261 रन पर समेट कर भारत की झोली में तिहरी ऐतिहासिक जीत डाल दी। भारत ने 4.3 ओवर में बचे हुए दोनों विकेट निकाल कर मेजबान टीम का संघर्ष समाप्त कर दिया।