प्रेस कॉन्फ्रेंस में UNKNOWN नंबर से बात करने लगे कप्तान टिम पेन

सिडनी टेस्ट में लगातार दूसरे दिन भले ही ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब रही हो लेकिन कंगारू कैप्टन टिम पेन चिंता से मुक्त दिख रहे हैं। दूसरे दिन भारत ने 622 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की है। मैच खत्म होन के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान टिम पेन खुद ही मीडिया का सामना करने पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में माहौल को खुशनुमा बना दिया।
क्या है मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेन के पास एक फोन आ गया। पेन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेबल पर रखा किसी पत्रकार का यह फोन था, जो ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए रखा हुआ था। पेन फोन उठाकर उसका जवाब देने लग गए। पेन जब फोन पर बात कर रहे थे तो पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
मोबाइल बजते ही क्या कहा पेन ने
हेलो, टिम पेन बोल रहा हूं…
कौन बोल रहा है? आपको किससे बात करनी है?
(फोन मार्टिन (कोई पत्रकार) के लिए था)
पेन ने ‘मार्टिन’ के लिए संदेश भी लिया। उन्होंने कहा कि वह अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘बेफिक्र रहिए मैं उन्हें कह दूंगा कि वह अपना ईमेल चेक करें।’ फिर वह बोल उठे मार्टिन अपना ईमेल चेक करें।