Ex-Girlfriend अंकिता लोखंडे को लेकर सुशांत सिंह ने कही ये बात

अंकिता लोखंडे जल्द ही कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अंकिता झलकारी बाई के किरदार में नजर आएंगी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत से अंकिता के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अंकिता की तारीफ करते हुए कहा, ‘फिल्म अच्छी दिख रही है। मैं अंकिता को काफी लंबे समय से जानता हूं। वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म में उनके और सभी कलाकारों के टैलेंट के साथ न्याय होगा।’
सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ आने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। डायरेक्टर अभिषेक चौबे की इस फिल्म में सुशांत और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इनके साथ मनोज वाजपेई, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी अहम रोल में नजर आएंगे। करीब ढाई मिनिट के इस ट्रेलर में आपको चंबल का वो दौर देखने को मिलेगा जब चंबल की धरती पर डाकुओं का राज हुआ करता था। सुशांत का लुक इससे पहले कभी भी इस तरह से रफ नहीं देखा गया है, फिल्म की शूटिंग भी चंबल की बीहड़ो में हुई थी