दीपिका का पति बनने के बाद ऐसा महसूस करते हैं रणवीर सिंह, जानें क्या बोले

शादी के बाद भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हर जगह बस पत्नी दीपिका पादुकोण का ही नाम लेते हैं। नवंबर, 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों अपने हनीमून से वापस भी लौटे हैं और अब अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटे हुए है। लेकिन एक-दूसरे के बारे में बात करने का कोई भी मौका ये हाथ से नहीं जाने देते। तभी तो फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी रणवीर ने अपनी पत्नी को लेकर कई खुलासे किए हैं। जिनमें से एक खुसाला ये था कि दीपिका बहुत घरेलू और सिंपल हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका का पति बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस होता है।
रणवीर- घरेलू और सीधी-सादी है दीपिका…
रणवीर ने इस इंटरव्यू में दीपिका की काफी तारीफें की और बातों-बातों में ही ये खुलासा किया कि, ‘दीपिका एक घरेलू लड़की है और मुझको उसकी ये बात बहुत पसंद हैं। उससे कोई भी अगर दो मीठी बातें कर ले तो वो उससे काफी इम्प्रेस हो जाती है। वो बहुत सीधी है।’ रणवीर का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।
दीपिका का पति बनने के बाद खुद को मानते हैं लाखों में एक…
आगे रणवीर ने बताया कि दीपिका को अपनी पत्नी बना कर उनको कैसा महसूस होता है। रणवीर ने कहा, ‘मैं खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान समझता हूं कि मेरी शादी दीपिका के साथ हुई है। शादी के बाद मुझको लगता है कि मैं लाखों में एक हूं जिसको दीपिका ने पसंद किया। इससे अच्छा और क्या हो सकता है।’ रणवीर के इस बयान को सुनने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वो दीपिका की बहुत इज्जत करते हैं। मौका मिलने पर वो अपनी पत्नी की जम कर तारीफ करते हैं।
बता दें, हाल ही में इन दोनों ने फिल्म ‘सिंबा’ की सक्सेज पार्टी इंजॉय की थी जिसके बाद रणवीर ‘गली बॉय’ और ‘तख्त’ में बिजी हैं वही दूसरी तरफ दीपिका भी मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आएंगी जो कि एसिड अटैक लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है।