ग्लेन मैक्सवेल ने महिला क्रिकेटर से मांगे कैचिंग टिप्स

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में खराब कैचिंग ने भी ऑस्ट्रेलिया की हार में अहम भूमिका निभाई। जब विराट कोहली 10 रन पर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम से उनका कैच छूटा। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने प्वाइंट पर पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धौनी का कैच छोड़ा। इसके बाद धौनी रन आउट से भी बचे। मैक्सवेल के लिए तीसरे वनडे का दिन अच्छा नहीं रहा। सबसे पहले उन्होंने धौनी का एक आसान सा कैच छोड़ा।
इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी ही भारत को जीत की तरफ ले गए। कहा जा रहा है कि वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग ने ही उन्हें यह मैच और सीरीज जीतने से रोका। इस मैच के बाद महिला बिग बैश लीग (BBL) से एक कैच का वीडियो वायरल हुआ।
मेलबर्न वनडे के एक दिन बाद ही हैडी बर्केट ने वुमंस बिग बैश लीग में एक शानदार कैच पकड़कर ब्रिसबेन हीट को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। इस मौके पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनसे कैचिंग के कुछ टिप्स पूछे। मैक्सवेल ने बर्केट का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया और उनसे कैचिंग के कुछ टिप्स पूछे।
मेलबर्न में महेंद्र सिंह धौनी ने लगातार तीसरा अर्द्धशतक लगाया और भारत 7 विकेट से मैच जीत गया। दो जीवनदान मिलने के बाद धौनी ने 87 नाबाद और केदार जाधव ने 61 नाबाद रन बनाए। चार गेंद शेष रहते भारत ने मैच जीत लिया। और भारत 2-1 से सीरीज जीत गया। इससे पहले युजवेंद्र चहल ने अपना पहला मैच खेला और 42 रन देकर 6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 230 रन बनाए।