ब्रिटिश संसद में कश्मीर मुद्दे पर कार्यक्रम आज, भारत ने जताया कड़ा विरोध

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हर मंच पर भारत के द्वारा मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के मंच पर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठा रहा है. सोमवार को लंदन में ब्रिटिश संसद के अंदर जम्मू-कश्मीर से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के शामिल होने की संभावना है. भारत ने इस इवेंट का कड़ा विरोध जताया है.

इस मसले पर ब्रिटिश हाई कमीशन का कहना है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी प्राइवेट विजिट पर लंदन आ रहे हैं, इस दौरान वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कमीशन की ओर से कहा गया है कि उनका सरकार के साथ किसी तरह की आधिकारिक मुलाकात का कार्यक्रम नहीं है.

कश्मीर के मुद्दे पर ब्रिटिश हाई कमीशन ने कहा कि ये जम्मू-कश्मीर के मसले का हल सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही बातचीत कर निकाल सकते हैं. हालांकि, संसद में होने वाले कार्यक्रम पर कमीशन ने कहा कि संसद में कोई भी सांसद किसी तरह का इवेंट आयोजित कर सकता है, सरकार उसे बाध्य नहीं कर सकती है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ पाकिस्तान के कुछ सदस्य कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे. इस दौरान लेबर्स पार्टी के सांसद भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन को बताया जाएगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने 29 जनवरी को ही हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर के साथ फोन पर बात की थी, जिसपर काफी बवाल मचा था. भारत सरकार ने इस बातचीत का कड़ा विरोध किया था. जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था.