दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का मौका, ऐसे बुक कर सकते हैं अपने सपनों का आशियाना

अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ऐसे घरों को फिर से बेच रही है जो अभी तक नहीं बिक पाएं हैं। डीडीए ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम 2019 के तहत करीब 1,275 घर बेच रही है। ये घर नरेला, सिरसपुर, रोहिणी जैसे इलाकों में है। इस स्कीम में एक, दो और तीन कमरे वाले घर हैं। हालांकि, इसमें एक कमरे वाले घरों की संख्या अधिक होगी। डीडीए के इन घरों की डिटेल्स नक्शे के साथ वेबसाइट पर देख सकते हैं।

डीडीए की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं घर का चुनाव
आप डीडीए की वेबसाइट पर जाकर अपने घर का चुनाव कर सकते हैं। डीडीए की https://www.ddaonlineflt.in/ वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा और बजट में आने वाले एरिया को सिलेक्ट करें। एरिया का चुनाव करने पर घर का ले-आउट और प्लान आ जाएगा। उस जगह को ब्लॉक करें जहां आप घर खरीदना चाहते हैं। जिन घरों पर हरा बटन है केवल वही खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। लाल बटन वाले घरों को पहले ही ब्ल़ॉक किया जा चुका है या उनकी बुकिंग हो चुकी है। इसके बाद पेज पर होल्ड फ्लैट बटन पर क्लिक करें। सभी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरे और घर को होल्ड करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर दें।

ऐसे करना होगा ऑनलाइन अप्लाई

– घर खरीदने के इच्छुक लोग डीडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें जनता फ्लैट के लिए 10,000 रुपए और एक कमरे के घर के लिए 15,000 रुपए देने होंगे।
– अपनी पसंद के हिसाब से घर का चुनाव पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा।
– अपने पसंद के घर को सिलेक्ट करने के बाद बुकिंग अमाउंट भरने के लिए आपको आधे घंटे का समय मिलेगा। आवेदन फीस देने के बाद घर आवेदनकर्ता के नाम पर रिजर्व हो जाएगा। डीडीए ई-मेल के जरिए आपको बताएगा कि घर आपको अलॉट हो चुका है।
– अलॉटमेंट ई-मेल आने के 90 दिन में आपको घर की पूरी पेमेंट करनी होगी।