देश के 90 फीसदी लोगों तक LPG सिलेंडर की पहुंच

देश के 90% लोगों तक एलपीजी सिलेंडर की पहुंच हो गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोटेक-2019 सम्मेलन में कहा कि सरकार ने 55 महीनों में एलपीजी का दायरा करीब 40 प्रतिशत बढ़ाया है। 2014 में एलपीजी की पहुंच 55 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 90% के करीब पहुंच गई है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार जल्द देश के सभी घर में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि एलपीजी का दायरा बढ़ाने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का बड़ा योगदान है। इस योजना में 2016 से अब तक करीब 6.4 करोड़ गैस कनेक्शन गरीबों को मुफ्त दिए गए। मार्च 2020 से पहले आठ करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र का अहम योगदान है। 2017 में कुल ऊर्जा का करीब 55% था।