पुलवामा हमले के दोषी लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई- युजवेंद्र चहल

पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस मुद्दे पर ज्यादातर लोग पाकिस्तान से बदला लेने और सभी तरह से संबंध खत्म करने की मांग कर रहे हैं। भारत के कई क्रिकेटर का भी मानना है कि भारत को पाकिस्तान से किसी भी स्तर पर मैच खेलने का बहिष्कार करना चाहिए। इसी कड़ी में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का ताजा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को खत्म करने के लिए देश को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
एएनआई को दिए बयान में लेग स्पिनर चहल ने कहा है कि पुलवामा हमले को लेकर हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है। अगर बीसीसीआई हां करता है तो ही हम उनसे खेलेंगे और अगर बीसीसीआई मना करता है तो हम नहीं खेलेंगे। मेरा ऐसा मानना है कि हमें इस पर एक्शन जरूर लेना चाहिए। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि पाकिस्तान के सभी लोग इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन जो भी हैं उन पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले चहल ने कहा था कि, ‘इसे एक बार में ही खत्म कर देना चाहिए। हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते। हर तीन महीने में सुनने को मिलता है कि हमारे जवानों ने आतंकी हमले में जान गंवा दी। हम चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमें चीजें करनी होंगी और हमें आमने-सामने इसका जवाब देना होगा, फिर चाहे इसका मतलब आर-पार की लड़ाई (जंग के मैदान में) क्यों ना हो।’