10जीबी डाटा की खपत करता है हर माह भारतीय

देश में हर भारतीय प्रत्येक माह करीब 10जीबी डाटा का इस्तेमाल करता है। 4जी के इस्तेमाल में 109 प्रतिशत उछाल के कारण डाटा की खपत बढ़ी है। नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक (एमबिट) इंडेक्स में भारत में की यह तस्वीर पेश की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में औसत डाटा इस्तेमाल 69 प्रतिशत बढ़कर 10 जीबी प्रति माह पर पहुंच गया। वर्ष 2018 में 3जी डाटा ट्रैफिक में मामूली गिरावट आई। 2018 के अंत तक 4जी ग्राहकों की संख्या 3जी उपभोक्ताओं की तुलना में पांच गुना से अधिक हो गई है। 4जी उपभोक्ताओं की संख्या में 137 प्रतिशत का इजाफा हुआ। बड़ी संख्या में उपभोक्ता 3जी से 4जी की ओर स्थानांतरित हुए। इससे भी देश में 4जी डाटा ट्रैफिक में बढ़ोतरी हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बड़ी संख्या में लोग पहली बार मोबाइल पर ब्रॉडबैंड का अनुभव ले रहे हैं। साथ ही वे देश में ब्रॉडबैंड के व्यापक अवसरों को लेकर भी जागरूक हो रहे हैं। छोटे शहरों और कस्बों में बीते साल 4जी डाटा ट्रैफिक में अधिक बढ़ोतरी हुई।
वीडियो स्ट्रीमिंग और मीडिया एप का इस्तेमाल बढ़ना है। टिकटॉक, लाइक जैसे मीडिया एप और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे वेब स्ट्रीमिंग सेवा के कारण लोगों का वीडियो की ओर लगाव काफी बढ़ा है। इससे भी 4जी डाटा की खपत बढ़ी है।
नोकिया के भारतीय बाजार के संजय मलिक ने कहा कि खपत में अगले कुछ सालों तक उछाल रहेगा, क्योंकि अभी देश के 45 फीसदी हिस्से में ही ब्राडबैंड की पहुंच है। 4जी नेटवर्क के बाद दूरसंचार कंपनियां 5जी की तैयारियों में जुटी हैं, जिससे इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आएगी।